मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ऐलान, भलेई व तेलका में खोले जाएंगे कालेज

Sunday, Apr 16, 2017 - 11:46 PM (IST)

चम्बा: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को चम्बा जिला के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी में जनसभा के दौरान भलेई और तेलका में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सलूणी विकास खंड को पिछड़ा घोषित करवाया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 34.69 करोड़ रुपए की लागत से सलूणी-मंजीर-सुन्दल-दियोर जलापूर्ति संवद्र्धन योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र की 21 पंचायतों के 42 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना से सलूणी, सिंगाधार, बयाणा, मंजीर, सुंडला, पुखरी, खरल, सियुला, लिग्गा, ठाकरी मट्टी, सालवां, दियूर, मांझली, डांड  व लनोट सहित अन्य 7 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। 

ब्रगांल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण 
उन्होंने भलेई माता के समीप ठाकरी मट्टी में आयुर्वैदिक औषधालय का लोकार्पण भी किया। वहीं 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेई के विज्ञान खंड भवन और सलूणी तहसील के भलेई में 1 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की आधारशिला रखी। इसके बाद ब्रगांल में 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया और बाथड़ी में 5 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। 

यहां खुलेंगी नई पाठशालाएं
इससे पूर्व उन्होंने मंजीर में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी और मंजीर में कुछ स्कूलों के स्तरोन्नत को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इन स्कूलों में ग्राम पंचायत सूरी और ग्राम पंचायत बाड़का की भैडोई राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं को माध्यमिक पाठशालाओं में, दिघाई ग्राम पंचायत की बंधार, सुरी ग्राम पंचायत की चकोली, ग्राम पंचायत की सनुह की भदरोह, ग्राम पंचायत करवाल की करवाल, ग्राम पंचायत पुखरी की पुखरी, ग्राम पंचायत भलेई की कांड़ी राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशाला तो ग्राम पंचायत पिछला ड्यिूर की ग्रोहन व गुलेल उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा देने की घोषणा की गई। उन्होंने  ग्राम पंचायत खरोठी की प्राथमिक पाठशाला खरोठी, ग्राम पंचायत किहार की धधुंजा, ग्राम पंचायत भड़ेला की हंगोई और ग्राम पंचायत करवाल की काहला में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की भी घोषणा की।