CM के दौरे से इस जिले की सड़कें चकाचक

Friday, Dec 09, 2016 - 09:39 AM (IST)

घुमारवीं: हिमाचल प्रदेश में 2 दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री का काफिला घुमारवीं शहर से गुजरना था जिससे शहर में सफाई व्यवस्था चकाचक नजर आई, वहीं जिस सड़क से काफिला गुजरना था, उस सड़क पर गंदगी नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही थी। सड़क के दोनों किनारों पर सफेदी की लाइनें लगाई गई थीं। सफाई ऐसी जिससे लोगों के मुख से यही सुना गया कि काश मुख्यमंत्री बार-बार आएं और लोगों को समस्याओं से दो-चार न होना पड़े। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सभी विभागों के अधिकारियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया कि उनके कार्य में कोई खोट नजर न आए। लोक निर्माण विभाग ने दिन-रात एक करके पैच वर्क के कार्य को अंतिम रूप दिया।

स्थानीय विधायकों के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभागों द्वारा कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। विधायक भी नहीं चाहते थे कि मुख्यमंत्री के सामने उनके विधानसभा क्षेत्र की फजीहत हो इसलिए दिन-रात एक करके कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार विशाल चौहान, अनिल चौहान, हैप्पी, रिंकू, दलीप कुमार, राज कुमार, अश्विनी चौहान व बासु आदि ने कहा कि आने वाला समय चुनावी दौर का है तो स्थानीय विधायक किसी भी तरह का प्रदेश के मुखिया से रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिए इस तरह से कार्यों को अंतिम रूप दिया है। एस.डी.एम. घुमारवीं आदित्य नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए जहां पर भी कमी थी, चाहे सड़क की हो, सफाई की हो या अन्य किसी तरह की हो अधिकारियों ने खूब मेहनत करके अंतिम रूप दिया है जिससे कि कोई कमी न रहे।