बर्ड फ्लू की आहट से चिकन के दामों में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 06:29 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): पौंग डैम में बर्ड फ्लू से सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत से कांगड़ा के चिकन के शौकीन दहशत में हैं। फ्लू से पक्षियों की मौत की खबर से जहां चिकन के ग्राहकों में कमी आई हैं वहीं चिकन के दाम भी लगभग आधे रह गए हैं। कई दुकानदार सोमवार को रविवार के मुकाबले आधे दामों पर चिकन बेचने को मजबूर हो गए। इसके बावजूद चिकन के ग्राहकों की संख्या आधी भी नहीं रह गई है। कई चिकन के शौकीनों को कहना था कि कांगड़ा व साथ लगते क्षेत्रों में कई दुकानदार अपनी मनमर्जी से प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए चिकन ऊंचे दामों में बेच रहे थे, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते अब लोग चिकन खरीदने से डर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सोमवार को चिकन के दाम लगभग आधे रह गए हैं। इस बाबत एसएमओ कांगड़ा विवेक करोल ने कहा कि जब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आती है तब तक चिकन के शौकीनों को इससे दूर रहना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की बीमारी से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News