कैमिस्ट घर जाकर दे सकेंगे दवाइयां, विभाग ने 26 मेडिकल स्टोरों को दी अनुमति

Friday, Apr 03, 2020 - 08:26 AM (IST)

मानपुरा : कोरोना वायरस के चलते बद्दी में दवा नियंत्रण विभाग की तरफ से नई पहल की गई है। इसमें बी.बी.एन. के 26 मेडिकल स्टोरों को अनुमति दी है कि वह घर जाकर दवाइयां दे सकते हैं। ड्रग इंस्पैक्टर अभिलाष चावला ने बताया कि रोजाना लोगों की डिमांड आ रही थी कि वे घर से बाहर नहीं जा सकते और उन्हें दवाइयां घर पर ही उपलब्ध करवाई जाएं। इसी को देखते हुए 31 मार्च से 26 स्टोरों को अनुमति दे दी गई है जो घर जाकर दवाइयां दे सकते हैं। हर एक कैमिस्ट को उसका एरिया बता दिया गया है और वह उसी एरिया में दवाई घर-घर तक पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के वितरण का समय भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी बीच कैमिस्ट को दवाइयां मरीज को देकर आनी होंगी। अगर कोई कैमिस्ट 5 बजे के बाद दवाइयों का वितरण करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

kirti