उद्योग छोड़ रहे कैमिकल युक्त पानी, शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:21 PM (IST)

 

मानपुरा: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत लोअर बटेड़ में उद्योगों द्वारा नालों में कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। स्थानीय लोगों तरसेम लाल, वरुण कुमार, टीपू, अजय कुमार, अमित कुमार, हुसैन अली, दिनेश कुमार, हबीब खान, सादिक मोहम्मद, मुनीष कुमार, अंकित कुमार, रजनी, जमीला, पोला देवी, बशीरा, मोना देवी, मीनू, निशा कुमारी व सीमा देवी ने बताया कि उनके मकानों के नजदीक से नाला निकलता है। ग्रामीणों ने बताया एक गत्ता उद्योग सहित अन्य उद्योगों द्वारा इस नाले में कैमिकल युक्त बदबूदार पानी छोड़ा जाता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत पंचायत को भी शिकायत दी गई थी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि नाला गत्ता उद्योग के समीप से होकर गुजरता है। पीछे से नाले में किसी भी तरह का कैमिकल नहीं आता लेकिन फैक्टरी क्रॉस होने के बाद कैमिकल युक्त पानी नाले में आता है। लोगों ने बताया कि इस संबंध में उद्योग प्रबंधन को कई बार बोला गया लेकिन उद्योग द्वारा प्रदूषण फैलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

kirti