SSC की परीक्षा में Bluetooth से नकल करते पकड़ा हरियाणा का युवक

Wednesday, Jul 03, 2019 - 09:36 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर के निजी कालेज में स्टाफ सिलैक्शन कमीशन की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा-2018 दे रहे एक युवक को ब्लूटुथ के जरिए नकल करते हुए पकड़ा है। युवक की पहचान सुशील पुत्र अजीत सिंह हरियाणा, जिला जींद गांव लोहेड़ा पिुल खेड़ा मंडी के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान एस.एस.सी. के आलोक तौमर कॉलेज की लैब में निरीक्षण पर आए तो परीक्षा दे रहे एक युवक पर उन्हें शक हुआ जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से सिम सहित डिवाइस व कान में ब्लूटुथ बरामद हुई, जिसकी सूचना पुलिस को दी।

एस.पी. हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ब्लूटुथ से नकल करते हुए हरियाणा के एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 417 व 420 तथा एच.पी. मलप्रैक्टिस एक्ट की धारा 7 के तहत युवक पर मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay