सरकारी नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों, युवाओं को थमाए फर्जी नियुक्ति पत्र

Thursday, Dec 14, 2017 - 08:49 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ऐंठने के साथ फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जब नियुक्ति पत्र झूठे पाए गए तो थक-हारकर करीब आधा दर्जन पीड़ित युवाओं ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत हमीरपुर पुलिस थाना में की। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

बैकों में नौकरी के नाम पर 5 युवाओं से ऐंठे 13 लाख
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आशीष कुमार पुत्र किशोर सिंह निवासी गांव व डाकघर डूग्घा, नितिन वर्मा पुत्र देशराज वर्मा निवासी चरणजीत कालोनी ऊना, पूजा देवी पुत्री बलजीत सिंह निवासी गांव बणी, सुरजीत कुमार पुत्र रत्न चंद निवासी गांव पंजयाली व सुरेश कुमार पुत्र रत्न चंद निवासी गांव बणी ने आरोप लगाया है कि राज वर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी मोहाली व अनुपमा पुत्री जगमिंद्र सिंह निवासी गांव दवां, डाकघर कराड़ा ने बैंकों में सरकारी नौकरी दिलवाने के बदले में चैकों व अकाऊंट के माध्यम से उनसे करीब 13 लाख रुपए हड़प लिए तथा फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए।

मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है तथा धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बेरोजगार युवाओं से भी आग्रह है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।