विदेश भेजने व नौकरी दिलवाने के नाम पर 2.10 करोड़ की ठगी

Thursday, Mar 30, 2017 - 11:43 PM (IST)

ऊना: जिला ऊना के तहत विदेश भेजने के नाम पर 2 करोड़ रुपए व नौकरी दिलवाने क नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने के 2 मामले सामने आए हैं। पहले मामले में 5 शिकायतकर्ताओं तेजिंद्र, बलबीर, साहिब सिंह, सुभाष व रणजीत सिंह ने ऊना थाना सदर पहुंच कर लिखित शिकायत देते हुए कहा कि समीपवर्ती एक गांव के 2 लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे और उनके कई रिश्तेदारों से लगभग 2 करोड़ रुपए लिए लेकिन किसी को भी विदेश में रोजगार नहीं दिलवाया। जब वे आरोपियों से रुपए वापस मांगते हैं तो वह कुछ दिन बाद रुपए देने की बात कहकर टाल देते हैं लेकिन काफी अर्से बाद भी रुपए वापस नहीं किए हैं। एस.पी. अनुपम शर्मा ने कहा कि शिकायत आई है और इस संबंध में तथ्य जांचे जा रहे हैं। आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख ठगे
दूसरे मामले में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची बसाल गांव की महिला कांता देवी ने कहा कि उसके बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए लेकिन बेटे को नौकरी पर नहीं लगवाया। जब उसने रुपए मांगे तो आरोपी ने उनके रुपए भी वापस नहीं किए। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर ने मामले की जांच के लिए महिला की शिकायत थाना सदर में भेज दी है। एस.पी. अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कांता देवी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और तथ्यों को खंगाला जा रहा है।