Charity इकट्ठा करने नाहन पहुंचे दिव्यांग धावक, किडनी पीड़िता के लिए जुटा रहे पैसा(Video)

Sunday, May 12, 2019 - 03:19 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): कई बार हिमाचल का नाम रोशन कर चुके दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह इन दिनों किडनी रोग से पीड़ित संगड़ाह के अंधेरी की 14 वर्षीय बालिका के इलाज के लिए चैरिटी इकट्ठा कर रहे हैं। दिव्यांग धावक नाहन पहुंचे और यहां उन्होंने आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों से चैरिटी इकट्ठा की। गौर हो धावक वीरेंद्र सिंह खुद भी आयुर्वेदिक विभाग में बतौर फार्मासिस्ट तैनात है।

उन्होंने कहा वो हर जगह जाकर लोगों से बालिका के इलाज के लिए मदद मांग रहे हैं, ताकि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस बेटी का इलाज हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि 9 मई को उन्होंने करीब संगड़ाह से रेणुका तक 26 किलोमीटर लंबा चैरिटी रन भी किया था। इस दौरान भी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि वीरेंद्र की किडनी पीड़िता के लिए यह मदद सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि धावक कई बार मेडल जीतकर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।

Ekta