पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बिलासपुर में चरस की खेप के साथ कुल्लू के युवक-युवती गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 06:10 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली 205 पर एक आल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है। थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की थी। उसी दौरान एक आल्टो कार कुल्लू की तरफ से आई अल्टो कार नंबर एचपी- 34 सी 8332 जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देख कर घबरा गया। जब कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे चरस रखी हुई थी जोकि 2 किलो 416 ग्राम निकली। इस मामले में एक युवती और एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों कुल्लू के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान महेश कुमार गांव जेस्ट तहसील भुंतर जिला कुल्लू व रजनी निवासी गांव मनहम तहसील व जिला कुल्लू के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है व उनसे पूछताछ जारी है। डीएसपी राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर की टीम ने नौणी चौक के पास नाकाबंदी की गई थी, जिसमें एक आल्टो कार से 2 किलो 416 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News