श्रीखंड यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु से चरस बरामद

Monday, Jul 22, 2019 - 10:50 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू): श्रीखंड महादेव यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा शुरू होने से पहले बारीकी से तलाशी ली जा रही है। बेहद ऊंचाई पर स्थित महादेव के इस स्थान पर जाने वालों का मैडीकल चैकअप भी किया जा रहा है। श्रीखंड यात्रा पर जा रहे बठाहड़ इलाके के एक श्रद्धालु से चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की टीम बागीपुल-जाओं मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से तलाशी के दौरान चरस बरामद हुई, जोकि तोलने पर 10 ग्राम पाई गई। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने तर्क दिया कि वह चरस का आदी है। उसने अपने इस्तेमाल के लिए यह चरस साथ रखी हुई है।  

यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर तस्करी की आशंका

पुलिस का कहना है कि श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान कई लोग चरस का सेवन करते होंगे और तस्कर भी इस दौरान सक्रिय रहते होंगे। हजारों लोग श्रीखंड महादेव यात्रा पर जाते हैं। इसलिए पुलिस ने भी अब नाकाबंदी पर सख्ती और बढ़ा दी है। आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की बारीकी से तलाशी लिए जाने के साथ-साथ पूछताछ भी की जा रही है। खासकर सावन के महीने में और शिवरात्रि के दौरान चरस तस्करी बढ़ जाती है और ऐसे मामलों में भी बढ़ौतरी होती है। 

Ekta