6 अलग-अलग मामलों में पकड़ी साढ़े 7 किलो चरस की आग के हवाले

Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:44 PM (IST)

चंबा (विनोद): चंबा जिला पुलिस ने चरस माफिया के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है जिसके तहत उसने पिछले कुछ माह के दौरान कई चरस तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है। लोगों से पकड़ी जाने वाली चरस को समय-समय पर पुलिस आग के हवाले करती रहती है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला पुलिस ने एस.पी. चम्बा डा. मोनिका की अगुवाई में 7 किलो 532 ग्राम चरस को नष्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि जलाई गई यह चरस पुलिस थाना चुवाड़ी की पुलिस द्वारा 6 अलग-अलग मुकदमा में अलग-अलग जगहों पर पकड़ी गई थी जिसे जिला पुलिस मुख्यालय में आग के हवाले किया गया। 

इस मौके पर एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि चरस के मामले में जिला चम्बा का नाम कुल्लू जिला के बाद आता है। उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि अभी तक जिला चम्बा में चरस की खेती करने का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि युवा पीढ़ी इन नशे के काले कारोबार के प्रति आकर्षित होकर अपने भविष्य को सलाखों के पीछे धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस चरस के धंधे में जुटे छोटे कारोबारियों के माध्यम से बड़े गिरेवानों तक पहुंचाने में जुटी हुई है। इस मौके पर ए.एस.पी.चम्बा रमन शर्मा, डी.एस.पी. चम्बा तथा प्रभारी पुलिस थाना चुवाड़ी मौजूद रहे।

Ekta