चरस मामला: 35 हजार में हुआ था सौदा, चारों आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

Monday, Jun 25, 2018 - 10:20 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): पूर्व विधायक के नाबालिग बेटे व उसके दोस्तों से बरामद चरस मामले में पुलिस ने 2 और लोग गिरफ्तार किए हैं। पता चला है कि पूर्व विधायक के बेटे और उसके 3 दोस्तों ने कुल्लू जिले के वरशैणी से चरस की खेप 35 हजार रुपए में खरीदी थी। चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार की निशानदेही पर सदर पुलिस ने 2 टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक के नाबालिग बेटे और उसके दोस्तों ने इन्ही टैक्सी चालकों से आधा किलो चरस की खेप खरीदी थी, वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। 


बताया जा रहा है कि दोनों टैक्सी चालक काफी समय से इस कारोबार में संलिप्त हैं। सदर पुलिस एक आरोपी अमन कुमार को अपने साथ मणिकर्ण लेकर गई थी। अमन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने वरशैणी में दबिश देकर टैक्सी चालक विजय कुमार पुत्र चेतराम व रोहित ठाकुर पुत्र टिकमू राम को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अमन कुमार व अभिषेक की 3 दिन की पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने उन्हें भी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उन्हें भी 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। 4 आरोपियों में से विधायक का बेटा व एक अन्य नाबालिग जुवेनाइल बोर्ड होम ऊना में है। सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 498 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों ने कुल्लू के वरसैणी में 2 टैक्सी चालकों से 500 ग्राम चरस 35 हजार रुपए में खरीदी थी। दोनों टैक्सी चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 

Ekta