बड़ी सफलता : बल्ह और मंडी में 2.436 किलोग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 07:30 PM (IST)

मंडी/रिवालसर (ब्यूरो): मंडी पुलिस ने चरस तस्करी के 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए 2.436 किलोग्राम चरस सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बल्ह में एक कार से युवक को और मंडी थाने के तहत एचआरटीसी की बस सें कश्मीरी युवक को चरस के साथ दबोचा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में सदर पुलिस थाने की टीम ने चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एचआरटीसी की चंडीगढ़ जा रही बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस जब बस में जांच कर रही थी तो एक सवारी की तलाशी के दौरान उसके पास से 1.388 किलोग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान खुर्शीद अहमद निवासी घोड़ीपुर जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में बल्ह पुलिस ने रविवार को एक 25 वर्षीय युवक को 1.48 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गिन्नी पुत्र देवराज निवासी गांव डडौर, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार व मुख्य आरक्षी नेक राम अन्य पुलिस जवानों के साथ बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोयरा पंचायत के टांडा नामक स्थान पर नाका लगाए हुए थे। इस बीच रत्ती की तरफ से मैरामसीत की ओर जा रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका तो चालक कुछ हड़बड़ा-सा गया। शक होने पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 1 किलो 48 ग्राम चरस बरामद हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News