पुलिस का महिला के घर छापा, मौके पर बरामद की 910 ग्राम चरस

Monday, Nov 11, 2019 - 12:01 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): प्रदेश में नशा तस्‍करी के मामले नहीं थम रहे। आए दिन पुलिस चरस व हेरोइन के साथ शातिरों को गिरफ्तार कर रही है। हालांकि लोग भी जागरूक हो रहे हैं व पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। कुल्लू पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के साथ अब युवा शक्ति भी जुड़ गई है। एक युवा द्वारा पुलिस को दी गई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बशयार गांव में एक घर में दबिश देकर वहां 910 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक होनहार युवा ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बाजार में 48वर्षीय महिला महांतु देवी निवासी बशयार चरस का कारोबार कर रही है। पुलिस ने जब सोमवार सुबह महिला के घर दबिश दी तो मौके पर 910 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू ने कहा जिस तरह इस युवा द्वारा दी गई गुप्‍त सूचना पर चरस बरामद की गई है और युवा भी इसी तरह देश व समाज हित में नशे के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा युवा अगर नशे के खिलाफ आगे रहेंगे तो समाज मे बड़ा बदलाव आएगा।
 

kirti