हिमाचल में फिर पकड़ी गई 366 ग्राम की चरस, युवक Arrest (Watch Video)

Friday, Sep 06, 2019 - 10:09 AM (IST)

ज्वालामुखी(पंकज शर्मा): हिमाचल प्रदेश में गुप्तचर विभाग के स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल की टीम ने ज्वालाजी-नादौन रोड में मझींन चौक पर तलाशी के दौरान एक युवक से 366 ग्राम चरस बरामद की है। इतना ही नहीं उक्त टीम ने युवक से 7,430 रुपए की नकदी भी अपने कब्जे में ली है। कार्रवाई अमल में लाने के बाद उक्त टीम युवक को पकड़कर ज्वालाजी थाने में ले आई व इसके खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस सभन्ध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि चरस तस्कर को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार गुप्तचर विभाग के स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल की टीम को सूचना मिली थी कि नादौन का एक युवक चरस का कारोबार कर रहा है। इसके तहत उक्त टीम ने उसे चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक जाल बिछा लिया था और मौका मिलते ही टीम ने उसे मझींन चौक के पास धर दबोचा। पुलिस को शक है कि इस मामले में कई लोग शामिल है, जिनका सुराग जुटाने का प्रयास पुलिस इस रिमांड के दौरान हासिल करने का प्रयास करेगी।

kirti