शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह का मार्बल बदलने का काम शुरू

Wednesday, Feb 09, 2022 - 02:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के गर्भगृह के अंदर के फर्श का मार्बल बदलने का काम शुरू हो गया है। राजस्थान के कारीगरों ने यहां पर पुराने मार्बल को बदलकर राजस्थान मकराना का सफेद दूधिया मार्बल लगाने का काम शुरू कर दिया है। मुख्य मंदिर के गर्भगृह में यात्रियों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। जो भी श्रद्धालु मां के दरबार में आएंगे उन्हें बाहर से ही दर्शन करने होंगे, क्योंकि मंदिर के अंदर कारीगर मार्बल बिछाने का काम कर रहे हैं।
मंदिर प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया है। गौरतलब है कि मां के अनन्य भक्त श्रद्धालु ने मां ज्वालामुखी के दरबार के गर्भ गृह के अंदर पुराने हो चुके मार्बल को बदलने का आग्रह किया था, जिस पर मंदिर प्रशासन ने उन्हें स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने अपनी निधि से मकराना का सफेद दूधिया मार्बल खरीद कर मंदिर को भेज दिया था और अब उनके कारीगर यहां पर आ गए हैं और उन्होंने काम शुरू कर दिया है। जल्द ही मां का दरबार बहुत ही सुंदर नजर आएगा। मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ यादव ने बताया कि मुख्य मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कुछ दिनों तक नहीं हो पाएगा। पुजारी वर्ग के अध्यक्ष अभिनेंद्र शर्मा ने मंदिर प्रशासन से आग्रह किया है कि इस कार्य को शीघ्र मुकम्मल करने के लिए कारीगरों को निर्देश दिए जाएं।

News Editor

Rajneesh Himalian