शिमला में दुकानें खोलने का समय बदला, जानिए अब क्या रहेगी टाइमिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 06:27 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): शिमला में दुकानें खोलने का समय जिला प्रशासन ने बदल दिया है। सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 6.30 बजे तक अब सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं रविवार को केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने का समय निर्धारित किया था लेकिन व्यापार मंडल शिमला ने सुबह लोगों को दूध ब्रेड न मिलने से हो रही परेशनी से जिलाधीश को अगवत करवाया और दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे करने की मांग की थी, जिसके बाद जिलाधीश ने दुकानें खोलने का समय बदल दिया है। इसके लिए जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने लिखित निर्देश जारी किए हैं।

आदित्य नेगी ने कहा कि सुबह दुकानें जल्दी खोलने को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उनके पास आए थे और लोगों की सहूलियत के लिए सुबह 8 बजे से दुकानें खोलने का आग्रह किया था, ऐसे में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में ढाबे रात 10 बजे तक खुले रहेंगे जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि दवाई की दुकानें यथा समय अनुरूप ही खोली व बंद की जाएंगी इस पर किसी तरह की बंदिश नहीं रहेगी। मोटर मैकेनिक व टायर रिपेयर की दुकानें भी रात्रि 11 बजे तक खुली रहेंगी। जिलाधीश ने बताया कि जिला में यह आदेश 26 जनवरी तक लागू रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों, पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग, स्थानीय निकायों व स्वायत्त संस्थाओं में 5 दिन उपस्थिति की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी। कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारी क्रमवार उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में गर्भवती महिला व दिव्यांग को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अवकाश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों में यें बंदिशें लागू नहीं होगी। उन्होंने पुलिस, उपमंडलाधिकारियों, विकास खंड अधिकारियों, जिला खाद्य नियंत्रक को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए विशेष मानक संचालनों की अनुपालना के अंतर्गत मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को सैनेटाइज करने व निरंतर धोते रहने की प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ जमा न होने दें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News