एक दिन धूप खिलने के बाद फिर बदला मौसम का रंग, रोहतांग व लाहौल में हिमपात शुरू

Tuesday, Jan 08, 2019 - 05:26 PM (IST)

मनाली: पल-पल रंग बदल रहे मौसम ने लाहौल घाटी सहित कुल्लू-मनाली के लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। एक दिन धूप खिलने के बाद मंगलवार को फिर से घाटी बादलों से ढक गई। दोपहर बाद मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। घाटी में लगातार खराब चल रहे मौसम से ठंड बढ़ गई है। लाहौल की समस्त घाटी में एक से डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से लाहौल सहित मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है।

रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सैवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाडिय़ों, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों में एक बार फिर से बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मनाली के पर्यटन स्थल नेहरू कुंड, पलचान, कोठी, सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव, हामटा और गुलाबा भी बर्फ से लद गए हैं।

लाहौल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाडिय़ों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी ऑफ  केलांग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडिय़ों, शिला पीक, बड़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर तथा नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।

Vijay