माध्यमिक मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव, जानिए किस ब्लॉक में कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:09 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रदेश में होने वाली माध्यमिक मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा की तिथि में किन्ही कारणों से बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20  को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.15 तक संचालित की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से समस्त उपनिदेशक प्रारंभिक/उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कांगड़ा प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से भी जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक पहले उक्त परीक्षा के लिए 17 नवंबर की तारीख तय थी लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। अब 20 नवंबर को यह परीक्षा होगी। कांगड़ा में 20 खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। कांगड़ा में लगभग 3494 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छठी कक्षा में पढऩे वाले बच्चे जिन्होंने 5वीं की परीक्षा में ग्रेड 20+ लिए हों, वह परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 3 साल तक यानी छठी से 8वीं कक्षा तक 800 रुपए छात्रवृत्ति प्रति वर्ष दी जाती है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका 16 नवम्बर को धर्मशाला कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

किस ब्लॉक में कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

एजुकेशन ब्लॉक बैजनाथ में 225, भवारना में 89, चढियार में 76, डाडासीबा में 186 में, देहरा में 175, धर्मशाला में 173, फतेहपुर में 174, इंदौरा में 285, ज्वाली में 224, कांगड़ा में 183, कोटला में 63, लम्बागांव में 219, नगरोटा बगवां में 264, नगरोटा सूरियां में 150, नूरपुर में 174, पालमपुर में 183, पंचरुखी में 75, रैत में 201, राजा का तालाब में 70 व रक्कड़ एजुकेशन ब्लॉक में 305 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News