करोड़ों की ठगी मामले में चंडीगढ़ पुलिस की धर्मशाला में दबिश, आरोपी फरार

Wednesday, Oct 04, 2017 - 10:23 PM (IST)

धर्मशाला: इंटरनैट पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपियों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने धर्मशाला में दबिश दी है। इस मामले के 2 मुख्य आरोपियों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस ने बीते 2 अक्तूबर को धर्मशाला में दबिश दी लेकिन दोनों आरोपी अपने ठिकानों पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि आरोपियों में कथित तौर पर एक नेता का करीबी व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के परिजनों को नोटिस देकर दोनों को पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है। सदर थाना धर्मशाला के एस.एच.ओ. सुनील राणा ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की एक टीम धोखाधड़ी मामले के आरोपियों की तलाश में यहां आई थी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये है मामला 
चंडीगढ़ के सैक्टर 8-बी के रहने वाले एक व्यक्ति ने चंडीगढ़ के पुलिस स्टेशन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ लोगों ने इंटरनैट पर फर्जी कंपनी बनाकर उसके साथ 1.22 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस मामले के 2 मुख्य आरोपियों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस ने बीते 2 अक्तूबर को धर्मशाला में दबिश दी।