चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, हिमाचल पुलिस के जवान को जड़ा थप्पड़

Monday, Jun 04, 2018 - 04:06 PM (IST)

शिमला (राक्टा): शिमला में चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा हिमाचल पुलिस के जवान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश कुमार रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक विक्ट्री टनल पर ड्यूटी पर था। तभी करीब शाम सवा 7 बजे एक जाइलो गाड़ी (सीएच 01एएम5321) तारादेवी की ओर से आई और विक्ट्री होटल के नीचे अवैध रूप से पार्क की गई। उसके साथ अन्य दो तीन गाड़ियां भी थी जिन्हें कॉन्स्टेबल राकेश ने वहां से हटाने को कहा। लेकिन गाड़ी चालक हिमाचल जवान से भिड़ गया।


जब उसने दोबारा गाड़ी हटाने को कहा तो गुस्साए जवान ने कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के दौरान मैके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बताया जा रहा ह कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया वह चंडीगढ़ पुलिस में सब इंसपेक्टर तैनात है। आरोपी का नाम रोहिताश है। वहीं इस मामले में पुलिस ने धारा 353, 332 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 
 

Ekta