चंडीगढ़-मनाली NH बंद, अब इस रूट से जाएं

Sunday, Aug 13, 2017 - 02:39 PM (IST)

मंडी: भूस्खलन की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एनएच का सारा ट्रैफिक प्रशासन ने इन रूटों पर कर दिया है।


इन रूटों से जाएं
एनएच का रूट वाया कमाद-कोटला- कुल्लू कर दिया है। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाला सारा ट्रैफिक तीन रूटों जोगिंद्रनगर-घटासनी-झटींगरी-मंडी, जोगिंद्रनगर-धर्मपुर-कोटली-मंडी तथा जोगिंद्रनगर, नौली-पद्दर-मंडी कर दिया है। अब इन रूटों पर लोग सफर कर सकते हैं। हालांकि इस रूट पर आवाजाही शुरू हो गई है। 


कोटरोपी हादसे के बाद चारों और शोक की लहर
उल्लेखनीय है कि पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे के पास कोटरोपी में हुए दुखद हादसे के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बंद किया है। इस हादसे के बाद चारों और शोक की लहर है।