हिमाचल में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, बर्फबारी-बारिश की संभावना

Wednesday, Nov 22, 2017 - 12:52 PM (IST)

शिमला  : हिमाचल में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि  27 से शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।


राजधानी शिमला में खिली रही धूप  
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। हालांकि राजधानी शिमला में धूप खिली रही। दरअसल, मंगलवार को शिमला में अधिकतम तापमान 16.3, ऊना में 24.8, नाहन में 21.3, कांगड़ा में 23.2, चंबा में 23.1, बिलासपुर में 23.2, हमीरपुर में 24.1, सुंदरनगर में 24.3, भुंतर में 22.0, धर्मशाला में 17.2 और कल्पा में 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।