चंबा के गबरू पर आया चीनी गुड़िया का दिल, योग से शुरू हुई Love Story

Sunday, Jan 20, 2019 - 10:17 AM (IST)

चंबा: कहा जाता है कि प्यार किसी भी सीमा को नहीं मानता है, इसे साबित कर दिखाया है हिमाचल के लड़के और चीनी लड़की ने। दरअसल चीन में योगगुरु बनकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे चंबा के रवि भारद्वाज ने चीन की लड़की से शादी रचाई है। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। बता दें कि चंबा के साल घाटी के गांव पनेला के रवि के साथ शादी की डोर में बंधी चीन की युवती भी योग में माहिर है। यह योग ही उन दोनों को करीब लाया। बुधवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

पनेला गांव के ज्ञान चंद के घर 1990 में पैदा हुए रवि ने जमा दो तक की पढ़ाई करने के बाद पतंजलि योगपीठ से तीन साल योग की शिक्षा ली और फिर बाबा रामदेव से आशीर्वाद लेकर योग की शिक्षा और प्रचार के लिए वहां से निकल पड़ा। उसने पहले गुडगांव योगा हेल्थ केयर योगा स्टूडियो में एक साल तक योग शिविर आयोजित किए। साल 2015 में वह चीन गया। उसने वहां चीनी भाषा भी सीखी। रवि की मेहनत रंग लाई और उनसे योग सीखने वालों की संख्या बढ़ती गई।

 

Ekta