ऊना से 132, पठानकोट से 146 लोगों ने किया जिला में प्रवेश

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 06:57 PM (IST)

चम्बा (काकू): प्रदेश के ऊना जिले से हिमाचल पथ परिवहन निगम की 7 बसों के माध्यम से 132 लोगों को चम्बा लाया गया। इन सभी को राजपत्रित अधिकारियों और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जिला की सीमा में प्रवेश कराया गया। इस दौरान उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए, ताकि उनको किसी भी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। रविवार रात को ऊना से चली 3 बसों में कुल 42 व्यक्तियों को जिला चम्बा लाया गया, जबकि सुबह ऊना से चली 4 बसों में भी 90 लोग चम्बा पहुंचे हैं। डी.सी. विवेक भाटिया ने बताया कि सोमवार को पठानकोट से भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की 7 बसों में 146 लोग पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी स्क्रीङ्क्षनग की गई और उन्हें अब क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति जब जिला की सीमा में प्रवेश करेगा तो पंजीकरण के साथ ही उसकी जानकारी का संदेश सीधे उसकी पंचायत के सचिव को भी चला जाएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News