Chamba: पहाड़ी से गिरे युवक का शव 20 घंटे बाद निकाला, खाई में गिर गया था उल्टी करने उतरा युवक

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:20 PM (IST)

तीसा, (सुभानदीन) : उपमंडल चुराह के रखालू में पहाड़ी से गिरे युवक का शव 20 घंटे बाद बरामद हुआ है। दमकल विभाग द्वारा शव को घटना स्थल से निकाला गया। मंगलवार दोपहर बाद उल्टी करने गाड़ी से उतरा युवक रखालू के पास पहाड़ी से नीचे गिर गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। शाम को पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहाड़ी से नीचे उतरने की काफी कोशिश की थी, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लग पाई जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों को शव निकालने के लिए मौके पर बुलाया गया था लेकिन शाम को अंधेरा होने व खतरनाक पहाड़ी होने के कारण रैस्क्यू अभियान रोकना पड़ा।

वहीं बुधवार सवेरे पुलिस व दमकल विभाग द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पहाड़ी से नीचे उतरने के लिए यहां कोई भी रास्ता नहीं मिल पाया जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी रस्सियों के सहारे पहाड़ी से नीचे उतरे। वहीं शव को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

मुकेश कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव सुलाना डाकघर भंजराड़ू बद्दी से घर लौट रहा था। जब वह रखीलू के समीप पहुंचा तो उसने चालक को गाड़ी रोकने को कहा। उसने चालक को बताया कि उसे उल्टी लगी है जिस पर चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। वहीं मुकेश गाड़ी से उतरकर उल्टी करने सड़क किनारे गया जहां से वह पहाड़ी से गिर गया।

बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। युवक के शव को निकालने में दमकल विभाग के फायरमैन टेक राज, सतपाल, राजिंद्र सिंह, सतीश कुमार व चालक मुकेश कुमार ने काफी योगदान दिया।

अभिषेक यादव, एस.पी. चम्बा ने कहा कि तीसा में रखालू के पास गिरे युवक का शव दमकल विभाग व पुलिस द्वारा बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News