यहां सीमावर्ती इलाके में रात भर जारी रही गश्त

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 03:59 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा-कांगड़ा की सीमा पर संदिग्ध दिखने के बाद सिहुंता के समीवर्ती इलाके में रात पर पुलिस की गश्त जारी रही, वहीं जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई और तलाशी भी ली गई। कांगड़ा के साथ लगते चम्बा जिला की जोलना पंचायत में तीन संदिग्ध दिखने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलती ही चम्बा की पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद जिला चम्बा पुलिस द्वारा एएसपी रमन शर्मा की अगुवाई में सीमावर्ती जिला चम्बा की जोलना पंचायत में तलाशी अभियान चलाया गया।

PunjabKesari

सर्च ऑप्रेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला

 लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 24 घंटे तक यह सर्च अभियान चलाया गया। इसमें सिहुंता के सीमावर्ती इलाकों में दिन-रात गश्त व नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी व गश्त के दौरान लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा पुलिस ने लोगों को आगाह किया कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया जाता है तो पुलिस नियंत्रण कक्ष केदूरभाष नंबर 01899-225899 व आपातकालीन नंबर 112 पर सूचित करें। हालांकि सर्च ऑप्रेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। इसके चलते पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन बंद कर दिया है। एस.पी. डा. मोनिका ने बताया कि जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को जरूरी सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News