छेड़छाड़ का आरोपी अध्यापक सस्पैंड

Sunday, May 28, 2017 - 01:15 AM (IST)

चम्बा : छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में घिरे एस.एम.सी. अध्यापक को शिक्षा विभाग ने उसके पदभार से मुक्त कर दिया है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला खजुआ बिहाली शिक्षा खंड में एस.एम.सी. आधार पर नियुक्त शिक्षक की सेवाओं को समाप्त करके लंबे समय से विवादों से चल रहा यह मामला अब समाप्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने अपनी यह कार्रवाई उक्त अध्यापक के ऊपर लगे आरोपों की छानबीन करने के बाद अमल में लाई है। गौरतलब है कि उक्त अध्यापक जब दूसरे स्कूल में तैनात था तो उक्त स्कूल की कुछ छात्राओं ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ करने की बात कही थी। जिसमें से एक छात्रा ने पुलिस थाना में अपने अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके चलते उक्त अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अध्यापक एस.एम.सी. पद पर तैनात था 
 उक्त स्कूल से वह अध्यापक अन्य स्कूल में एस.एम.सी. के पद पर तैनात हुआ था। इस पर एक संस्था तथा शिकायतकत्र्ता व उसके अभिभावकों ने प्रशासन से उसकी नियुक्ति को लेकर शिकायत की थी। जिस पर डी.सी. चम्बा से एस.डी.एम. चुराह को जांच के आदेश जारी किए गए थे। इस पर जांच प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षा विभाग ने एस.एम.सी. अध्यापक की सेवाओं को समाप्त करने के आदेश स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से जारी कर दिए।

यह बात सही है कि गंभीर आरोप में घिरे उक्त अध्यापक को उसके पद से पदभार मुक्त कर दिया गया है। 
 बलजीत सिंह, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग चम्बा