एक वर्ष से बिना छत के चल रहा स्कूल

Saturday, Jun 16, 2018 - 10:41 PM (IST)

चम्बा : डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत भजोतरा के राजकीय माध्यमिक स्कूल सगोठी व आंगनबाड़ी भवन भजोतरा की छत को उड़े हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक इन दोनों शिक्षा के मंदिरों को अभी तक अपनी छत नसीब नहीं हुई है, ऐसे में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ-साथ वहां तैनात स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल की बात करें तो इसके चार कमरों व एक किचन शैड की छत उडऩे के चलते अब यह स्कूल बिना छत के चला हुआ है, ऐसे में जब भी बारिश होती है तो स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों को पास में मौजूद एक निजी भवन के बरामदे में पनाह लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। भजोतरा पंचायत प्रधान विपिन कुमार, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार, शक्तिप्रसाद, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार, मोहन लाल, लेखराज, अमर सिंह व दलीप कुमार का कहना है कि बेहद अफसोस की बात है कि एक तरफ तो सरकार अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती करने की बात कहती है तो दूसरी तरफ देश में आर.टी.ई. भी लागू है बावजूद इसके राजकीय माध्यमिक स्कूल सगोठी के बच्चों व अध्यापकों को छत तक नसीब नहीं है। इस स्थिति के चलते स्कूल का मिड-डे मील एक निजी घर में एक वर्ष से पकाया जा रहा है। पंचायत प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस स्कूल में 56 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


बच्चों को हो रही भारी मानसिक परेशानी
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जब तूफान की भेंट इस स्कूल की छत चढ़ी थी तो एस.डी.एम. सलूणी ने स्कूल का दौरा करके पूरी स्थिति का जायजा लेकर जल्द इस कार्य के लिए राहत राशि जारी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक यह राशि स्कूल को प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन से इस कार्य के लिए धनराशि जारी करने की कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है, ऐसे में इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस कार्य के लिए जल्द राशि जारी करे ताकि स्कूल को अपनी छत फिर से नसीब हो सके। 

Kuldeep