चंबा की मन्नत ने राष्ट्रीय जूडो कराटे स्पर्धा में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 01:48 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : चंबा जिले की रहने वाली 14 वर्षीय मन्नत बनियाल, जिन्होंने उत्तराखंड में जूडो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता है। मन्नत ने हिमाचल प्रदेश के साथ अपने चंबा जिले का नाम रोशन कर एक नया कीर्तिमान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। चंबा पहुंचने पर जिले के लोगों ने मन्नत का गर्म जोशी के साथ फूल मालाएं पहनाकर और पटाखे फोड़ते हुए जोरदार स्वागत किया। बताते चले की जूडो कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अब मन्नत का चयन अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है और अगले नए वर्ष में मन्नत हिमाचल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूडो कराटे का प्रतिनिधित्व करने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News