देर रात पुलिस ने बरामद की चरस की खेप

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 09:31 PM (IST)

चम्बा: पुलिस थाना चुवाड़ी में अज्ञात चरस तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि यह मामला रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे उस समय दर्ज किया गया, जब एक व्यक्ति जोकि खुद को भारतीय सेना का बताता है, ने पुलिस थाना चुवाड़ी को फोन के माध्यम से एक बैग के फैंके जाने बारे सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अब उक्त बैग की तलाशी ली तो बैग से पुलिस को चरस बरामद हुई। एस.पी. चम्बा ने बताया कि हुआ यूं कि रविवार की रात को शिकायतकत्र्ता अपने दल के साथ दुनेरा से डल्हौजी की तरफ आ रहा था तो जंदरोह नामक स्थान के करीब पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से बहुत तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ आगे बढ़ रहा है। इस पर जब शिकायतकत्र्ता ने उक्त मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं रुका और वह अपने हाथ में लिए बैग को सड़क के किनारे फैंक कर भाग गया।


अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
इस पर शिकायतकत्र्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर उपरोक्त बैग को चैक किया तो उसमें कुल 2 किलो 400 ग्राम चरस पाई गई। जिस पर अंजान व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया। एस.पी. चम्बा ने बताया कि उक्त शिकायतकत्र्ता से जब उक्त व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह न तो मोटरसाइकिल का नंबर पढ़ सका और न ही वह उक्त बाइक चालक को पहचान सका। इस पर पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 20 व 25 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News