Chamba: एक छोटी-सी गलती से गई 14 वर्षीय किशोर की जान
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:53 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत उदयपुर के सरू में गलती से जहरीला पदार्थ खाने से एक किशोर की माैत हो गई। मृतक की पहचान विशाल कुमार (14) पुत्र सुनील दत्त निवासी गांव छमुई के रूप में हुई है। विशाल 11वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार देर शाम को विशाल ने गलती से दवा के स्थान पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
विशाल कुमार को परिजन उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा ले आए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मैडीकल कालेज प्रशासन की तरफ से इस बारे में जानकारी चम्बा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि मैडीकल कालेज प्रशासन की सूचना पर मौके पर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए। गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के कारण विशाल की मौत हुई है।