चंबा के लोगों ने क्यों किया थाली पीटकर विरोध, जानिए वजह

Tuesday, Sep 05, 2017 - 01:40 PM (IST)

चंबा: चमेरा जल विद्युत परियोजना 3 के प्रभावितों को उनके हिस्से की 1 प्रतिशत अतिरिक्त धन राशि लंबे समय से जारी नहीं की गई है। अपने इस अधिकार को पाने के लिए प्रभावितों ने यूं तो कई बार प्रशासन से मांग की है लेकिन हर बार आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। ऐसे में प्रभावितों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय चंबा के बाहर थाली पीटकर प्रदर्शन किया। परियोजना प्रभावित 14 पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसमें 9 पंचायतें गैर जनजातीय क्षेत्र और 5 पंचायतें जनजातीय क्षेत्र की हैं। प्रदर्शन किलोड़ वार्ड से जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर की अगुवाई में किया गया। उन्होंने कहा कि कम्पनी प्रबंधन व सरकार की लापरवाही से वर्ष 2016 में मिलने वाला लाडा योजना का पैसा आज 2017 तक भी नहीं मिल पाया है जिसके विरोध में वह उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे है।