चंबा की ऐसी सड़क जिसने बढ़ाया सिरदर्द, ''अंधाधुंध'' विकास का एक और नमूना (Video)

Thursday, Jul 12, 2018 - 04:35 PM (IST)

चंबा: ये कच्ची सड़क, धूल-मिट्टी का उठता गुबार, हर तरफ फैली गंदगी। जरा रुकिए ये कोई गांव-देहात नहीं है। ये चंबा जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे की बदहाल तस्वीर है, जहां जुलाहकड़ी मोहल्ले में नाले के ऊपर हाईवे पर निर्माणाधीन पुल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। करीब 7-8 महीने से यहां पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है, जो आज दिन तक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा।


जुलाहकड़ी मोहल्ले के लोग यहां उड़ रही धूल-मिट्टी से बेहाल हो चुके हैं। वहीं स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं। वो अपनी आपबीती किसे सुनाए, कोई सुनने को ही तैयार नहीं। कहने को तो ये नेशनल हाईवे पर बना पुल है, लेकिन इस पुल के निर्माण के बाद जो हालात है, उसे देखकर चंबा में अंधाधुंध विकास का एक और नमूना सामने आ जाता है। जहां नए पुल को संवारने की बजाए उसे लावारिस छोड़कर स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं।

Ekta