चंबा के महाविद्यालयों में छात्रों का उमड़ा जमावड़ा

Sunday, Jun 18, 2017 - 03:39 PM (IST)

चंबा: डिग्री कॉलेज चंबा में छात्रों की भीड़ जुटी हुई है। 300 छात्रों ने प्रोस्पेक्टस खरीद कर स्नातक की पढ़ाई के लिए कदम बढ़ाया है। जहां पिछले 2 दिनों के अंदर ही कुल साढ़े 800 प्रोस्पेक्टस बिके हैं। इसके साथ ही इसको भरकर जमा भी करवाए जा रहे हैं। हालांकि 23 जून तक प्रोस्पेक्टस जमा करवाने के बाद ही मैरिट सूची तैयार होने पर छात्रों को दाखिला मिलना शुरू होगा। नवांगुतक छात्रों की काउंटर पर प्रोस्पेक्टस खरीदने के लिए दिन भर चहल-पहल रही। इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि भी छात्रों की मार्गदर्शन केंद्र स्थापित कर मदद करते दिखे। 


उधर, कॉलेज चुवाड़ी में शनिवार को तीसरे और 5वें सेमेस्टर में 65 छात्रों ने दाखिला लिया है। इस कार्य को बेहतर तरीके से निपटाने के लिए बाकायदा कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 से 23 जून तक प्रवेश पत्र लिए जाएंगे। प्रथम सत्र की मैरिट लिस्ट 23 जून को जारी की जाएगी। डिग्री कॉलेज सिहुंता के प्रिंसीपल प्रो. विद्यासागर शर्मा ने बताया कि 23 जून तक आवेदन हासिल किए जाएंगे। दाखिले की प्रक्रिया 28 से 30 जून तक चलेगी।