नशीली दवाइयां बेचने वाला आरोपी फिर पुलिस रिमांड पर

Monday, May 14, 2018 - 09:52 PM (IST)

चम्बा : प्रतिबंधित व नशीली दवाइयों को बेचने के आरोप में धरे गए दवाई विक्रेता को पुलिस ने सोमवार अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को 2 दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा डा. मोनिका ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह इसलिए किया ताकि पुलिस इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जुटाने में सफल हो सके। गौरतलब है कि 11 मई को पुलिस थाना चम्बा के थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुलाहकड़ी में मौजूद एक दवाइयों की दुकान में दबिश दी थी। पुलिस ने दुकान के भीतर अवैध तरीके से रखी प्रतिबंधित व नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी थी।

घर पर छापा मारकर पकड़ी थी नशीली दवाइयां
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान हासिल की जानकारी के आधार पर अगले दिन दुकानदार संजय कुमार पुत्र अमरो निवासी गांव हरिपुर डाकघर सरोल के घर पर छापा मारा तो वहां से भी भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। सोमवार को उक्त पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के चलते फिर से अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए।

Kuldeep