पैसा डबल करवाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Monday, Mar 02, 2020 - 05:49 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): बाइक बोट कंपनी में निवेश कर पैसा डबल करवाने के नाम पर ठगी का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेएमआईसी कोर्ट तीसा में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 17 फरवरी को 3 शिकायतकत्र्ताओं में नरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार व हरदीप ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में बघेईगढ़ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बाइक बोट नामक कंपनी में पैसा डबल करवाने का झांसा देकर 1 लाख 24 हजार की राशि उक्त कंपनी में लगवाई। इसके बाद शिकायतकत्र्ता के खाते में मात्र 9750 रुपए की एक किस्त ही आई। इस किस्त के बाद उनकेखाते में कोई भी राशि नहीं आई। इस पर उन्हें आभास हुआ कि उनकेसाथ ठगी हुई है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

शिकायत के बाद एसपी डा. मोनिका ने डीएसपी रमाकांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र लेख राम निवासी भराड़वी, डाकघर चरड़ा, तहसील चुराह को चुराह में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Kuldeep