MCI की मंजूरी के बाद शुरू होगा चम्बा मैडीकल कालेज

Thursday, Mar 30, 2017 - 11:24 PM (IST)

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद (एम.सी.आई.) की अनुमति मिलने के बाद चम्बा मैडीकल कालेज में कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 जून, 2016 को संबंधित मामला एम.सी.आई. को भेज दिया गया है और वहां से मंजूरी मिलने के बाद कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चम्बा के विधायक बी.के.चौहान की तरफ से पूछे प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की यू.पी.ए. सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने उनके आग्रह पर जनवरी, 2014 को 3 मैडीकल कालेज प्रदेश के लिए स्वीकृत किए थे। ये कालेज चम्बा, हमीरपुर व नाहन के लिए स्वीकृत हुए हैं। 

कालेज के लिए 100 बीघा से अधिक भूमि का चयन
उन्होंने कहा कि चम्बा मैडीकल कालेज के लिए 100 बीघा से अधिक भूमि का चयन कर लिया गया है तथा वर्तमान में कालेज को चलाने के लिए चम्बा के महल को किराए पर लिया गया है। इसकी मुरम्मत पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। चम्बा मैडीकल कालेज में प्रिंसीपल को तैनात करने के अलावा कुछ अन्य पद भी भरे गए हैं। इसको लेकर विधायक हंस राज ने भी अनुपूरक सवाल किया तथा सरकार से इस कालेज को चलाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि नाहन मैडीकल कालेज में प्रथम वर्ष की कक्षाएं बैठ गई हैं तथा द्वितीय वर्ष की कक्षाएं अगस्त में बैठ जाएंगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि चम्बा मैडीकल कालेज को शीघ्र अनुमति मिलने के बाद वहां पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।