चंबा में हादसों का दौर जारी: ब्रेक फेल होने से पलटी गाड़ी, चालक घायल

Thursday, Nov 29, 2018 - 01:31 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश में हादसे दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहे हैं। हर जगह हादसों को न्योता देती हुई सड़कें बदहाल और सड़कों पर पैराफिट व क्रैश बैरियर ना होने की वजह से चंबा जिला में हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला वीरवार को चंबा जिला के अंतर्गत आने वाला चंबा सीढ़कुंड रोड पर गैला के पास देखने को मिला। जहां भारत गैस की गाड़ी ब्रेक फेल होने से पलट गई। 


गनीमत यह रही कि गाड़ी में उस समय एक ही चालक सवार था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर स्थानीय निवासियों ने चालक को घायल रूप में देखा और चंबा अस्पताल के लिए रवाना करवा दिया। अब सवाल खड़ा यह होता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क के किनारे क्रैश बैरियर लगाए तो कम से कम हादसे से हो सकते हैं। लेकिन पता नहीं क्यों विभाग सड़कों के किनारे पैराफिट व क्रैश बैरियर लगाना भूल जाता है जिससे हर दिन हादसे देखने को मिलते हैं।  

Ekta