चम्बा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 05:02 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा से किलाड़ वाया साच पास मार्ग को सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। डी.सी. दुनी चंद राणा ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डी.सी. ने बताया कि साच पास में बर्फबारी होने के कारण लोगों की सुरक्षा व परिचालन में खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को अगले आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। गौर रहे कि हाल ही में साच पास में बर्फबारी हुई है। ऐसे में इस मार्ग से वाहन ले जाना जोखिम भरा है। यहां पर सॢदयों में भारी बर्फबारी होती है। इसके चलते यह मार्ग लगभग 5 से 6 महीने तक बंद रहता है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News