चंबा में वीरभद्र ने लोगों को दी करोड़ों की सौगातें

Tuesday, Apr 18, 2017 - 03:15 PM (IST)

चंबा: डलहौजी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन वीरभद्र सिंह ने लोगों को करोड़ों की सौगातें दी। उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन किए। सबसे पहले उन्होंने डलहौजी के नागरिक अस्पताल के भवन का लोकार्पण किया जिस पर कुल लागत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए आई है। उल्लेखनीय है कि शिमला के आईजीएमसी के बाद ये हिमाचल का दूसरा वातानुकूलित अस्पताल है। वातानुकूलित का मतलब- जब तापमान माइनिस डिग्री में चला जाता है तो अक्सर आम सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ठंड का प्रकोप सहना पड़ता है। परन्तु अब इस अस्पताल में मरीजों को ठंड से भी निजात मिल पाएगी।


चुनावों के समय करते हैं क्षेत्रवाद की राजनीति
इसके बाद मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने पेयजल योजना वनीखेत भगोता धारद उग्राल के शिलन्यास किए। जिस पर 80 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भटियात के बगढार में साढ़े चार किलोमीटर सड़क का उद्घाटन भी किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने भटियात के लिए चार पीएचसी और एक दर्जन स्कूलों को भी अपग्रेड किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं भाजपा के नेता क्षेत्रवाद की राजनीति करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि पहले ये पार्टी जनसंघ के नाम से हुआ करती थी अब ये भाजपा के नाम से हैं। अपने आप को कहीं खड़ा करना हो तो ये सब कुछ करते हैं ताकि कुछ तो मिले।