चंबा जिले में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2 हफ्तों में चार बार हिला हिमाचल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंबा/कांगड़ा (भृगु): हिमाचल में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। चंबा जिले के विभिन्न हिस्सों में यह झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 आंकी गई है। भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं थे जिसके चलते लोगों को इतना महसूस नहीं हुआ। हांलाकि इस दौरान जिले के किसी भी हिस्से से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में 4 बार भूकंप आ गया है। वहीं चंबा जिले में ये तीसरी घटना है। इससे पहले 14 जून और 23 को भी यहां भूकंप आया था। बताया जाता है कि इस समय हिमाचल के कांगड़ा, चंबा, मंडी, किनौर और शिमला के कई इलाके भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन पांच में आते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News