चंबा में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, सार्वजनिक शौचालय बने शोपीस

Sunday, Sep 09, 2018 - 04:25 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): देश के पीएम 'स्वच्छ भारत मिशन' को लेकर हमेशा से आगे रहते हैं, लेकिन चम्बा जिला के तीसा में इसकी धज्जियां उड़ रही हैं। जहां जितने भी सार्वजनिक शौचालय बने हैं उनका लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। बडोह में पानी का संकट गहराने से इस शौचालय में लोग शौच करने नहीं बैठ सकते हैं। यह शौचालय घास ज्यादा होने से पूरी तरह ढक चुका है, यह तो रही बडोह की बात। बडोह, कैंथली सहित कई जगहों पर सार्वजानिक शौचालय बने पर कहीं पानी की समस्या तो कहीं शौचालयों पर बोर्ड नहीं सार्वजनिक शौचालय पर बोर्ड न होने की वजह से लोग आज भी खुले में शौच करते हैं। 

खास कैंथली 3 पंचायतों का केंद्र पड़ता है। यहां दूर-दराज के लोग बस पकड़ने के लिए आते हैं, पंरतु लोगों यह पता नहीं कि सार्वजनिक शौचालय कहां पर है, क्योंकि वहां पर कोई बोर्ड नहीं है। लोग भी इन शौचालय पर बोर्ड लगाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत प्रधान को बोलते हैं पंरन्तु इनके बोलने इनकी मांग करने का कोई फायदा नहीं होता। वहीं दूसरी और बबनेश कुमार बीडीओ तीसा का कहना है कि जैसा की हमें सूचना मिली है कि तीसा में कई ऐसे शौचालय हैं। हम अपनी और सभी ग्राम पंचायतों को पत्र लिख देंगे कि शौचालय पर सूचित बोर्ड लगवाएं ताकि लोगों को शौचालय का फायदा मिल सकें और लोग खुले में शौच न करें। साथ ही एक कदम स्वच्छता की और हम भी बढ़ा सकें।

Ekta