भूकंप के झटकों से बार फिर कांपा चंबा, लोगों में दहशत का माहौल

Sunday, Sep 24, 2017 - 04:54 PM (IST)

चंबा (विनोद): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में फिर से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। दोपहर 3 बजे के बीच में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। हालांकि इसकी वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग डर कर सहम गए और घरों से बाहर आ गए। मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दोनों भूकंप का केंद्र चंबा था। उल्लेखनीय है कि चंबा में कुछ समय पहले भी भूकंप के झटके आए थे।