पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप

Saturday, Jun 15, 2019 - 08:52 PM (IST)

चम्बा, (विनोद): जिला चम्बा पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत पुलिस थाना सदर चम्बा व पुलिस थाना खैरी में एक-एक मामला दर्ज किया गया। एस.पी.चम्बा डा. मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करके शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस सिटी चौकी चम्बा का पुलिस दल न्यू बस स्टैंड की तरफ  रात करीब 9 बजे गश्त पर था तो गुप्त सूचना मिली कि एच.आर.टी.सी. की कैंटीन रवि कुमार पुत्र देश राज निवासी भटावन तहसील कुंडियां जिला कांगड़ा अवैध रूप से शराब बेचता है। उपरोक्त सूचना मिलते पुलिस सिटी चौकी चम्बा के पुलिस दल ने उपरोक्त कैंटीन पर दबिश दी वहां से पुलिस को 375 मिलीलीटर देशी शराब बरामद हुई। दूसरा मामला शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पुलिस थाना खैरी के अन्वेषण अधिकारी कुलदीप कुमार पुलिस दल के साथ भलेई जीरो प्वाइंंट के पास मौजूद थे।

गाड़ी की शक के आधार पर ली तलाशी

जब वह आने-जाने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग कर रहे थे उसी समय एक गाड़ी नंबर एच.पी.47-3878 ब्रंगाल की तरफ  से आई जिसकी जांच की तो गाड़ी चालक ने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान विनोद कुमार पुत्र शक्ति प्रसाद निवासी गांव रामपुर डाकघर भलेई तहसील सलूणी जिला चम्बा बताई। गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की में रखी 18 हजार मिलीलीटर शराब बरामद की। दोनों मामलों में संलिप्त लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर शराब कब्जे में ले ली।

Kuldeep