घास काट रही महिलाओं के साथ दर्दनाक हादसा, 2 ने मौके पर तोड़ा दम

Monday, Sep 30, 2019 - 04:58 PM (IST)

चम्बा, (विनोद): रविवार को 2 महिलाओं की अलग-अलग घटनाओं में घास काटते हुए गिरने के चलते मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तब्बू (65) पत्नी निधिया निवासी गांव सूरी, डाकघर भरमौर रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर घास काटने के कार्य को अंजाम दे रही थी तो उसका पांव फिसल गया जिस वजह से वह काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरी। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गई। उसे सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया। दोपहर को उक्त महिला को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया और मामले पर सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।

शाम करीब साढ़े 5 बजे ऊंचाई पर चढ़कर घास काट रही थी

दूसरा मामला रविवार की शाम को सामने आया। कुनेड़ पंचायत प्रधान रेखा देवी ने बताया कि शाम करीब साढ़े 5 बजे जब धर्मदेई (54) पत्नी ज्ञानू निवासी गांव लहरड़ा, ग्राम पंचायत कुनेड़ ऊंचाई पर चढ़कर घास काट रही थी तो उसका पांव फिसल गया जिसके चलते वह नीचे गिर गई। इस घटना में वह इस कद्र लहूलुहान हो गई कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। चूंकि घर उक्त घटनास्थल से बेहद दूर था जिस वजह से घरवालों को सूचना मिलने व उनके मौके पर पहुंचने तक अंधेरा हो गया था। पंचायत प्रधान ने कहा कि फिलहाल अभी तक पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया गया है।

Kuldeep