साहब, सरकारी Depot में 6 माह से नहीं मिल रहा राशन

Thursday, Jun 21, 2018 - 01:55 PM (IST)

चम्बा: सलवाल पंचायत के दायरे में आने वाले गांव साहू में मौजूद उचित मूल्य की दुकान में राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर गांव के लोगों ने जिला परिषद सदस्य कर्म चंद ठाकुर की अगुवाई में डी.सी. चम्बा से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा। जिला परिषद सदस्य कर्म चंद ठाकुर ने कहा कि इस उचित मूल्य की दुकान में जो व्यक्ति विक्रेता के पद पर कार्यरत है, उसने पिछले 6 माह से लोगों को सरकारी राशन नहीं दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गंगा राम, भगत राम, शेर मुहम्मद, यूसुफ, सराजदीन, बलवंत, मोती, केवल, देसराज, दमोदर, पुन्नू व तेजू ने कहा कि प्रशासन जहां उनके पिछले 6 माह के राशन को दिलवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए तो साथ ही उनके डिपो में बदलाव कर उन्हें मक्कन डिपो के साथ जोड़े क्योंकि मक्कन डिपो उनके गांव के नजदीक है, जिससे उन्हें अपना राशन लेने के लिए अधिक दूरी तय करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
 

kirti