सरकारी गोदामों में छापा मारकर सिविल सप्लाई विभाग ने सैंपल भरे

Monday, Jan 07, 2019 - 08:18 PM (IST)

चम्बा (विनोद): जिला के उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके हितों व अधिकारों को सुरक्षित बनाने के लिए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने कमर कसते हुए सोमवार को जिलाभर में मौजूद सिविल सप्लाई व फूड सप्लाई के राशन के गोदामों में दबिश देकर वहां रखी सरकारी खाद्य सामग्रियों के सैंपल भरे। जिला मुख्यालय में जहां इस अभियान को जिला खाद्य नागरिक आपूॢत अधिकारी विजयेंद्र नरयाल की अगुवाई में अंजाम दिया गया तो वहीं जिला के उपमंडल स्तर पर मौजूद इन सरकारी राशन के गोदामों में वहां के निरीक्षकों ने जाकर सैंपल भरने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के बालू में सिविल सप्लाई व एफ.सी.आई. के राशन के गोदामों में जाकर वहां चावल व गेहूं के सैंपल लिए। इस मौके पर एफ.सी.आई. के क्षेत्रीय प्रबंधक संत राम सहित विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे। तीसा में इस सैंपल लेने की प्रक्रिया के तहत डी.एफ.एस.सी. विभाग के निरीक्षक भूपेंद्र ने वहां के सरकारी गोदाम में जाकर आटे व चावल के सैंपल लिए।

इस प्रक्रिया को विभाग की टीम ने अपने-अपने स्तर पर सोमवार को अंजाम दिया

भटियात में इस प्रक्रिया को वहां के निरीक्षक बलदेव वलोरिया ने अंजाम दिया। सलूणी उपमंडल के सुंडला में मौजूद सरकारी राशन के गोदाम में जाकर चावल व आटे के नमूने लिए गए। डी.एफ.एस.सी. चम्बा विजयेंद्र नरयाल ने बताया कि सरकारी डिपो के माध्यम से जिला के लोगों को सरकारी राशन की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। सरकारी राशन का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को गुणवत्ताहीन राशन की आपूर्ति तो नहीं हो रही है, इस बात का पता लगाने के लिए इस प्रक्रिया को विभाग की टीम ने अपने-अपने स्तर पर सोमवार को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लिए गए सभी सैंपलों को जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

 

Kuldeep