रात को आग लगने से तीन मंजिला मकान राख

Monday, Sep 17, 2018 - 09:34 PM (IST)

चम्बा: लोथल पंचायत के गांव हिबरा में रविवार की रात को एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल हो पाते तब तक तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई लेकिन राहत की बात यह रही है कि मकान की बीच वाली मंजिल व धरातल पर बनी गऊशाला को बचा लिया गया। प्रथम दृष्टि में मकान का 80 प्रतिशत भाग जल गया है और इस घटना में करीब 15 लाख रुपए का नुक्सान होने की बात कही जा रही है। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार धरवाला बालकृष्ण ने घटना स्थल का दौरा कर मौका किया। एस.डी.एम. चम्बा दिप्ती मंडोतरा ने बताया कि इस आग की घटना से हुए नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और प्रभावित परिवार को राहत नियमावली के तहत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को मकान मालिक चैन लाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, वहीं चैन लाल भी घर से बाहर था।


कुछ सामान को बचाने में सफलता हासिल कर ली
रात को जब घर में आग लगी तो घर का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में गांववालों ने अपने स्तर पर घर को आग से बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया। लोगों ने घर के कुछ सामान को बचाने में सफलता हासिल कर ली, साथ ही पूरे मकान को राख होने से भी बचा लिया। एस.डी.एम. चम्बा ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी और स्थिति को देखते हुए यह अनुमान है कि आग शार्ट सॢकट की वजह से लगी होगी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Kuldeep